विदेश की खबरें | रूस ने यूक्रेन की बढ़त को रोकने के लिए रक्षात्मक पंक्तियां बनाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यह रूसी अधिकारियों की इस आशंका को दर्शाता है कि यूक्रेन की सेना नौवें महीने के करीब पहुंच चुके युद्ध में 1,000 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति के नए वर्गों पर हमला कर सकती है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यह रूसी अधिकारियों की इस आशंका को दर्शाता है कि यूक्रेन की सेना नौवें महीने के करीब पहुंच चुके युद्ध में 1,000 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति के नए वर्गों पर हमला कर सकती है।

हाल के हफ्तों में यूक्रेन ने अपने जवाबी हमले को ज्यादातर खेरसॉन क्षेत्र पर केंद्रित किया है। यूक्रेन के लगातार हमलों ने नीपर नदी के पार दक्षिणी क्षेत्र को विभाजित करने वाली मुख्य सड़क को अवरूद्ध कर दिया है जिससे रूसी सैनिकों को पश्चिमी तट पर रसद की कमी होने लगी है और उनके घिरने की आशंका है।

खेरसॉन में रूस समर्थित क्षेत्रीय प्रशासन के उप प्रमुख किरिल स्ट्रेमोसोव ने रविवार को एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि ‘‘रूसी रक्षात्मक पंक्तियों को मजबूत किया गया है और स्थिति स्थिर बनी हुई है क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को क्षेत्र की राजधानी और आसपास के इलाकों के सभी निवासियों को नदी के पूर्वी तट को खाली करने के लिए प्रोत्साहित किया।’’

यह उन चार क्षेत्रों में से एक है जिसे रूस ने पिछले महीने कब्जा कर लिया और बृहस्पतिवार को रूसी मार्शल लॉ लगा दिया। युद्ध के शुरुआती दिनों से ही खेरसॉन शहर पर रूस का नियंत्रण रहा है, लेकिन यूक्रेन की सेना ने इसे फिर से हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

रूस समर्थित क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि खेरसॉन के लगभग 20,000 निवासी नीपर नदी के पूर्वी तट पर दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। यूक्रेन की सेना ने रविवार को कहा कि रूस की सेना ने भी अपने अधिकारियों को पश्चिमी तट के क्षेत्रों से हटा लिया है, जिससे वहां नए लामबंद, अनुभवहीन सुरक्षा बल बचे हुए हैं। यूक्रेन के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी।

यूक्रेन पिछले महीने उत्तर में खारकीव क्षेत्र को मुक्त करने के बाद दक्षिण की ओर बढ़ रहा है, इससे उत्तर-पश्चिमी यूक्रेन के पश्चिमी रूसी प्रांतों में अधिकारियों के बीच घबराहट देखी जा रही है।

रूस के कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने रविवार को कहा कि दो रक्षात्मक पंक्तियां बनाई गई हैं। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि बेलगोरोड क्षेत्र में भी रक्षात्मक पंक्तियां स्थापित की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\