देश की खबरें | आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्रामीण दम्पति ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने उठाए "सम्बल" पर सवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्रामीण दम्पति के कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

इंदौर, 24 सितंबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्रामीण दम्पति के कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है।

खुड़ैल थाने के प्रभारी रूपेश दुबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर पिवड़ाय गांव में राधेश्याम (54) और उनकी पत्नी शिवकन्या (48) ने मंगलवार को कथित तौर पर जहर खा लिया था। उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी।

यह भी पढ़े | Deputy CM Manish Sisodia is Suffering from Dengue: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हुआ, लगातार गिर रहे हैं बल्ड प्लेटलेट्स .

थाना प्रभारी ने बताया, "दिवंगत दम्पति के परिजनों का कहना है कि इस परिवार के पास जमीन-जायदाद नहीं थी और पति-पत्नी इन दिनों आर्थिक तंगी से परेशान थे। वे अपने बेटे की शादी नहीं हो पाने के चलते भी लंबे समय से तनाव में चल रहे थे।"

दुबे ने बताया, "हम इन बातों की तसदीक कर रहे हैं। मामले में तमाम पहलुओं पर विस्तृत जांच जारी है।"

यह भी पढ़े | UP Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Corona Positive: योगी सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी भी कोरोना पॉजिटिव.

खुदकुशी करने वाले दम्पति जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे जहां आने वाले दिनों में उप चुनाव होने हैं। यह इलाका सूबे के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का पूर्व निर्वाचन क्षेत्र है और आगामी उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से उनकी उम्मीदवारी लगभग तय है।

इस बीच, सांवेर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने गांव पहुंचकर दिवंगत दम्पति के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा, "ग्रामीण दम्पति की आत्महत्या की घटना ने प्रदेश की भाजपा सरकार की उस बहुप्रचारित सम्बल योजना की कलई खोलकर रख दी है जिसे लेकर गरीब कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं।"

उधर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, "दम्पति की आत्महत्या की घटना मन को झकझोर देने वाली है। लेकिन कांग्रेस अमानवीय रूप से इसका राजनीतिकरण कर रही है।"

शर्मा ने दावा किया कि जहर खाकर जान देने वाले दम्पति के बेटे ने बड़ा कर्ज ले रखा है और पति-पत्नी कर्जदारों के तगादों से परेशान थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\