जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया 82.90 प्रति डॉलर पर स्थिर

मुंबई, छह मार्च अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.90 के भाव पर स्थिर रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी कोषों की सक्रियता बढ़ने के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक धारणा की वजह से रुपये को समर्थन नहीं मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया पिछले सत्र के बंद भाव 82.90 पर ही खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 82.89 और 82.91 के बीच झूलता रहा।

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.90 पर स्थिर बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और इसमें अधिक अस्थिरता नहीं देखी जा रही है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 103.76 पर पहुंच गया।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 82.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 574.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

घरेलू बाजार में कई दिनों तक रिकॉर्डतोड़ तेजी रहने के बाद मंगलवार को गिरावट रही थी। सेंसेक्स 195.16 अंकों की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक और निफ्टी 49.30 अंक कमजोर होकर 22,356.30 अंक पर बंद हुआ था।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)