जरुरी जानकारी | डालर के मुकाबले रुपया 74.83 पर स्थिर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजार में सुस्ती और सतर्क वैश्विक संकेतों को देखते हुये अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 74.83 रुपये प्रति डालर पर स्थिर रहा।

मुंबई, 27 जुलाई शेयर बाजार में सुस्ती और सतर्क वैश्विक संकेतों को देखते हुये अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 74.83 रुपये प्रति डालर पर स्थिर रहा।

कारोबार के दौरान रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अंत में यह 74.83 रुपये प्रति डॉलर पर पिछले दिन के बंद स्तर पर यथावत रहा।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

कारोबार की शुरुआत में रुपया सुबह प्रति डालर 74.70 पर मजबूती के साथ खुला, तथा कारोबार के दौरान इसमें 74.67 से 74.90 के बीच घट बढ़ हुई। अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर अपने पिछले बंद स्तर पर ही रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि दिन के कारोबार में रुपये में तेजी आने का कारण डॉलर का कमजोर होना और विदेशी निधियों का निवेश का बढ़ना था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की सुस्ती और अमेरिका और चीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की चिंताओं के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\