जरुरी जानकारी | रुपया शुरुआती कारोबार में 75 से नीचे फिसला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन को देखते हुये अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 75 से नीचे फिसल गया। देश के विभिन्न हिस्सों में कड़े लॉकडाउन लगने की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही।

मुंबई, 22 अप्रैल देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन को देखते हुये अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 75 से नीचे फिसल गया। देश के विभिन्न हिस्सों में कड़े लॉकडाउन लगने की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही।

विदेशी मुद्रा का बाह्य प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 75.25 रुपये प्रति डालर पर हुई। कारोबार आगे बढ़ने के साथ यह और गिरकर 75.26 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 38 पैसे नीचे रहा।

भारतीय रुपया इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में 74.88 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 91.12 पर रहा।

शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार बुधवार को ‘रामनवमी’ के उपलक्ष में बंद रहा।

इस बीच, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.46 प्रतिशत गिरकर 65.02 डालर प्रति बैरल पर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\