मुंबई, पांच फरवरी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने, पर अपने नीतिगत रुख को नरम बनाए रखने की घोषणा के बाद शुक्रवार को विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर तीन पैसे के लाभ के साथ 72.93 रुपये पर बंद हुई।
अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.98 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 72.80 के उच्च स्तर और 72.99 के निम्न तक जाने के बाद अंत में तीन पैसे की तेजी के साथ 72.93 पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर 72.96 रुपये प्रति डॉलर थी।
शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक, सैफ मुकद्दम ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में तेजी और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रैपो दर को पहले के चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने और अपने समायोजन के रुख को बरकरार रखने के फैसले से रुपये में मजबूती आई। हालांकि डॉलर के विदेशों में मजबूत रहने और कच्चातेल कीमतों में तेजी से रुपये की जोरदार तेजी पर कुछ अंकुश लग गया।’’
वैश्विक बाजार में डालर का बैरोमीटर माना जाने वाला छह प्रमुख मुद्राओं वाला डालर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.41 रह गया।
बंबई शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 117.34 अंक की तेजी के साथ 50,731.63 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे जिन्होंने बृहस्पतिवार को 1,936.74 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 1.24 प्रतिशत बढ़कर 59.57 डालर तक पहुंच गया है।
साप्ताहिक आधार पर, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में तीन पैसे की तेजी आई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)