मुंबई, तीन अगस्त अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में डालर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 74.93 रुपये प्रति डालर रह गया।
डालर- रुपये के बीच कारोबार की शुरुआत गिरावट के रुख में हुई। एक अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 74.91 रुपये प्रति डालर रही जो कुछ ही देर में और गिरकर 74.93 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गई। गत सप्ताहांत के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को यह 74.81 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 93.42 अंक रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मुद्रा की निकासी, मजबूत डालर, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से रुपये पर दबाव बढ़ा है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.
ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.34 प्रतिशत गिरकर 43.37 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।
इस बीच दुनियाभर में कोविड- 16 के संक्रमित मामलों की संख्या 1.80 करोड़ से आगे निकल गई है और भारत में यह संख्या 18 लाख के पार निकल चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)