जरुरी जानकारी | रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रुपये में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने तथा जोखिम सहने की क्षमता में वृद्धि के साथ वर्ष 2020 के अंतिम कारोबारी दिन रुपया 24 पैसे की तेजी दर्शाता 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, 31 दिंसबर रुपये में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने तथा जोखिम सहने की क्षमता में वृद्धि के साथ वर्ष 2020 के अंतिम कारोबारी दिन रुपया 24 पैसे की तेजी दर्शाता 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के टीके की पेशकश तथा असाधारण राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन के बाद वैश्विक आर्थिक पुनरोद्धार की उम्मीदों के कारण बाजार की धारणा बेहतर हुई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.15 प्रति डॉलर पर खुला। यह कारोबार के दौरान 73.01 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया तथा 73.17 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया।
अंत में रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रुपया इस वर्ष दो सितंबर को इस स्तर से ऊपर यानी 73.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
छह कारोबारी सत्रों में रुपया 77 पैसे मजबूत हुआ है।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत टूटकर 89.59 पर आ गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)