जरुरी जानकारी | रुपया सात पैसे गिरकर 73.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 11 सितंबर मिले जुले वैश्विक संकेतों तथा भू-राजनीतिक विकासक्रम को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में नीरसता रही और शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपया सात पैसे की गिरावट के साथ 73.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल की कीमत नरम रहने से रुपये को कुछ समर्थन मिला जिससे उसकी हानि कुछ कम हो गयी।

यह भी पढ़े | Poonam Pandey ने अपने प्रेमी सैम बॉम्बे संग रचाई शादी, फोटोज आई सामने.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सुबह सुस्ती का रुख लिए खुला और एक समय प्रति डालर 73.40 तक चढ़ने और बाद में 73.61 रुपये तक लुढ़कने के बाद अंत में भारतीय मुद्रा की विनियम दर सात पैसे की गिरावट के साथ 73.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

साप्ताहिक आधार पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 39 पैसे की गिरावट रही। लगातार चार सप्ताह तेजी के बाद यह पहला सप्ताह है जब साप्ताहिक आधार पर रुपये में गिरावट रही है।

यह भी पढ़े | PAN Card को लेकर रहे सचेत, अगर की ये गलती तो भरना पड़ेगा 10,000 रुपए का जुर्माना.

विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.20 अंक रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 838.37 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

वैश्विक कच्चातेल मानक, ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.72 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)