मुंबई, 15 दिसंबर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले एशियाई मुद्राओं के कमजोर पड़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया आठ पैसे गिरकर 73.63 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजार में कारोबार सुस्त रहने से भी रुपये पर दबाव रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया, प्रति डालर 73.62 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.59 के दिन के उच्च स्तर और 73.67 रुपये प्रति डालर के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे घटकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सोमवार को रुपये की विनिमय दर नौ पैसे बढ़कर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़े | SBI alert! मेंटेनेस गतिविधि के कारण इन ग्राहकों के लिए एसबीआई की सेवाएं दो दिनों तक निलंबित रहेंगी.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाले मौद्रिक नीति बैठक से पहले निवेशक ज्यादा सौदे करने में सतर्कता बरत रहे थे।
इस बीच, दुनियया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 90.65 अंक रह गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक मंगलवार को 9.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 46,263.17 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए है। आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 2,484.09 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
वहीं, वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.12 प्रतिशत बढ़कर 50.35 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)