जरुरी जानकारी | रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ अबतक के सबसे निचले स्तर 83.40 प्रति डॉलर पर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को छह पैसे की गिरावट के साथ अबतक के सबसे निचले स्तर 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने और एशियाई मुद्राओं में कमजोर रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।

मुंबई, 24 नवंबर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को छह पैसे की गिरावट के साथ अबतक के सबसे निचले स्तर 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने और एशियाई मुद्राओं में कमजोर रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में नरमी का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये में 83.33-83.40 प्रति डॉलर के दायरे में घट बढ़ हुई। कारोबार के अंत में रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.40 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे कम है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.34 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘शुक्रवार को एशियाई प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के कमजोर रहने तथा विदेशी बैंकों की डॉलर मांग के कारण भारतीय रुपया कमजोर होकर रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ...सप्ताह के दौरान, विदेशी बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग की बोलियों के कारण रुपये में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच, इस शुक्रवार को ज्यादातर एशियाई मुद्रायें कमजोर रहीं, जबकि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में सुधार से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.73 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.65 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 47.77 अंक की गिरावट के साथ 65,970.04 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 2,625.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\