जरुरी जानकारी | रुपया चार पैसे टूटकर 79.82 प्रति डॉलर पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और डॉलर में मजबूती के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई, छह सितंबर घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और डॉलर में मजबूती के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों के निवेश और कच्चे तेल की कीमतों में कमी ने रुपये में गिरावट को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 79.80 रुपये से 79.91 के दायरे में गया।

अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की हानि के साथ 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 79.78 प्रति डॉलर था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘रुपये ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। अमेरिकी बाजार में अवकाश के कारण ज्यादातर लोगों के भाग नहीं लेने से रुपये में अस्थिरता कम थी।’’

उन्होंने कहा कि डॉलर अपनी ज्यादातर मुद्राओं के मुकाबले 20 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध-विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘आगे जाकर रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 79.50 से 80.25 प्रति डॉलर के दायरे में देखा जा सकता है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 109.64 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.99 अंक की हानि के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी में 10.20 अंक की गिरावट रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\