जरुरी जानकारी | रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव तथा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताओं के बीच अमेरिकी डालन के मुकाबले रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में भारतीय मुद्रा छह पैसे की गिर कर 75.72 पर बंद हुआ।

मुंबई, 24 जून यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव तथा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताओं के बीच अमेरिकी डालन के मुकाबले रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में भारतीय मुद्रा छह पैसे की गिर कर 75.72 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में नरमी के रुख और भारत-चीन सीमा पर तनावच बढ़ने जैसी घटनाओं के कारण भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सुबह 75.61 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन आरंभिक लाभ बाद में लुप्त हो गयाय तथा कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले छह पैसे गिर कर 75.72 रुपये पर बंद हुई।

मंगलवार को बंद भाव 75.66 रुपये प्रति डॉलर था।

यह भी पढ़े | ITR Filing Deadlines Extended: कोरोना संकट के बीच सीबीडीटी ने दी बड़ी राहत, आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 561.45 अंक अथवा 1.58 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 34,868.98 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\