जरुरी जानकारी | रुपया 13 पैसे टूटकर 74.44 प्रति डॉलर पर

मुंबई, पांच अक्टूबर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 74.44 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 74.41 के उच्च स्तर और 74.63 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे के नुकसान के साथ 74.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का 11 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है।

एचडीएफसी के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘भारतीय रुपया पिछले आठ में से सात दिनों तक कमजोर रहा और बारह सप्ताह के निचले स्तर तक चला गया। कच्चे तेल की कीमतों के 78 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बढ़ने तथा डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव रहा।’’

परमार ने कहा कि व्यापार संतुलन आंकडों के बढ़ने और डॉलर की निकासी से भी रुपया प्रभावित हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 93.93 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.54 प्रतिशत बढ़कर 81.70 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 445.56 अंक की तेजी के साथ 59,744.88 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)