मुंबई, 29 अक्टूबर वैश्विक स्तर पर जोखिम तथा घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत के चलते बृहस्पतिवार को भी रुपये में गिरावट जारी रही। शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर 74.05 प्रति डॉलर पर आ गया।
रुपये ने अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 74.02 प्रति डॉलर पर कमजोर शुरुआत की। कुछ ही देर में यह और लुढ़ककर 74.04 प्रति डॉलर पर आ गया।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए पेंशन से जुड़े हुए ये 3 बड़े फैसले.
इससे पहले बुधवार को रुपया 16 पैसे टूटकर एक महीने से अधिक समय के निचले स्तर 73.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरकर 93.37 पर रहा।
यह भी पढ़े | छत्तीसगढ़ : हत्या के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की.
बीएसई का सेंसेक्स 168.34 अंक और निफ्टी 52 अंक की गिरावट में चल रहा था।
शेयर बाजारों से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,130.98 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)