जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर रहा

मुंबई, चार जून स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर रहा।

कोविड- 19 की दूसरी लहर के बीच रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों को पूर्ववत रखा है। प्रमुख ब्याज दर रेपो चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.00 पर खुला। कुछ ही देर में यह गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर आ गया। इस भाव पर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे गिरावट में रहा।

डालर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 72.91 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से ब्याज दरों को पूर्वस्तर पर बनाये रखने के पक्ष में मत दिया। इसके साथ ही बैंक ने मौद्रिक नीति के नरम रुख को बनाये रखने का फैसला किया है ताकि आर्थिक वृद्धि को समर्थन और मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाये रखा जा सके।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 90.56 पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.15 प्रतिशत गिरकर 71.20 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)