जरुरी जानकारी | शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसे चढ़ा

मुंबई, 16 दिसंबर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर फैसले के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती सौदे में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसे चढ़कर 76.22 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.31 पर खुला। यह बाद में 76.22 के स्तर पर पंहुचा गया जो पिछले बंद के मुकाबले दस पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ करीब 20 माह के निचले स्तर 76.32 पर बंद हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध नोट में कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में बदलाव के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन से फैली चिंताओं, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और लगातार विदेशी फंड का बहिर्वाह से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो सकता है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत फिसलकर 96.42 पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)