जरुरी जानकारी | रुपया 21 पैसे टूटकर 75.20 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, 10 जुलाई विदेशों में डॉलर में मजबूती के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 21 पैसे की कमजोरी के साथ 75.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कोविड-19 महामारी के मामलों में बढ़ोतरी के बाद एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

यह भी पढ़े | रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ.

प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 96.7910 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दिन के बंद भाव 74.99 के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 75.16 प्रति डॉलर पर खुला।

यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.

दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 75.12 रुपये के उच्चस्तर और 75.33 के निचले स्तर के बीच घट बढ़ हुई और अंत में यह 21 पैसे की हानि दर्शाता 75.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर रुपये में 54 पैसे की गिरावट आई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 143.36 अंक की गिरावट के साथ 36,594.33 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)