नवाब मलिक के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
नवाब मलिक (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 9 मार्च : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य सरकार से, मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की भारतीय जनता पार्टी की अपील पर बयान देने की मांग की. इसके बाद भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सोमवार को मलिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बुधवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को या तो मलिक से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाल देना चाहिए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मतगणना के मद्देनजर गुरुवार को पूरे दिन बंद रहेगी शराब की बिक्री

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में सदन में तत्काल घोषणा करनी चाहिए. इसके बाद भाजपा सदस्य आसन के समक्ष पहुंच गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. हंगामे के कारण विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी. भाजपा मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर शाम को मुंबई में प्रदर्शन करेगी.