MP: भोपाल में कारोबारी और उसके सहयोगी के घर से 72 लाख रुपये नकद जब्त
पुलिस ने भोपाल में एक व्यापारी और उसके एक परिचित के घर से 72 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भोपाल, 14 मई: पुलिस ने भोपाल में एक व्यापारी और उसके एक परिचित के घर से 72 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह बरामदगी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान की गई है. व्यवसायी फटे और गंदे नोटों को बदलने का काम करता है और उसने पुलिस को बताया कि वह इस काम के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अधिकृत है.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने 'हवाला' (अवैध धन लेनदेन) गिरोह के बारे में एक सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात यहां अशोक गार्डन इलाके में कारोबारी के घर पर छापा मारा. यह नहीं पढ़ें: Jammu and Kashmir: आतंकवाद से जुड़े मामलों में एसआईए ने कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) प्रियंका शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने वहां से 31.58 लाख रुपये जब्त किए और उस कमरे को सील कर दिया जहां से पैसे मिले थे.
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने बैरागढ़ इलाके में उसके परिचित के घर से 40.11 लाख रुपये जब्त किये.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया है.
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)