ओडिशा: राउरकेला शहर और चार जिलों में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी, शनिवार-रविवार को होगा पूर्णबंद
ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को चार जिलों और राउरकेला शहर में 31 अगस्त तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की. विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि गंजाम, खुर्दा, गजपति और कटक जिले और राउरकेला शहर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा.
भुवनेश्वर, 1 अगस्त: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को चार जिलों और राउरकेला शहर में 31 अगस्त तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की. विशेष राहत आयुक्त (SRC) पी के जेना ने बताया कि गंजाम, खुर्दा, गजपति और कटक जिले और राउरकेला शहर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि एक और दो अगस्त को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक बंद लागू किया जाएगा और सुबह पांच बजे से एक बजे तक सामान्य गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी.
राज्य सरकार ने अगस्त में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में 31 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा और किसी को भी इन क्षेत्रों में प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं अमेरिका, भारत, ब्राजील जैसे देशों में संक्रमण सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6234 लोगों की मौत हो चुकी है.