मुंबई, तीन नवंबर फिल्म कॉस्ट्यूम डिजाइनर रिक ने कहा कि फैशन डिजाइनर रोहित बल ने भारतीय फैशन को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई वह सच्चे अर्थों में प्रेरणादायी थे।
रिक ने अपने करियर की शुरुआत में बल के साथ काम किया था।
भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक बल का एक नवंबर को 63 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
रिक ने अपने गुरु को याद करते हुए कहा, ‘‘मैंने रोहित बल के साथ फैशन शो के लिए बैकस्टेज हेल्पर के तौर पर कुछ सालों तक काम किया है। इसलिए मैं उनसे अक्सर मिलता रहता था। वे वाकई प्रेरणादायी थे। उन्होंने भारतीय फैशन को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई। वे फैशन की दुनिया में अग्रणी थे।’’
रिक ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मैं आपको यह नहीं बता सकता कि उनके परिधानों और उन तक पहुंच होना कितना अद्भुत था। यह (उनका निधन) बहुत दुखद है।’’
रिक ने विद्या बालन, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों के परिधानों को डिजाइन किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)