Road Safety Force: हादसे रोकने के लिए पंजाब में सड़क सुरक्षा बल का होगा गठन, सीएम भगवंत मान का ऐलान
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Photo Credits PTI)

अमरगढ़ (मलेरकोटला), नौ जून पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि यातायात को दुरुस्त करने के लिए पंजाब पुलिस में एक सड़क सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने यहां एक क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन लगभग 14 लोग मारे जाते हैं. मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा बल को तेज गति वाले वाहनों की जांच के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाने का काम भी सौंपा जाएगा.

मान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस कदम से थानों में तैनात पुलिसकर्मियों पर बोझ कम होगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक से लैस है और यह उन लोगों को बड़ी राहत देगा जो भारी वाहनों के लिए लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, इससे उनके समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी.

मान ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को हटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए राजनीति में नैतिकता सर्वोपरि है और जनता से उनके लिए एक पैसा भी लेना बेमानी है.

उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायी प्रशासन उनकी सरकार की पहचान है.

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने उनकी उपेक्षा शुरू कर दी है और वे लोग एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं.

जाहिर तौर पर मान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा वर्षों की कड़ी प्रतिद्वंद्विता के बाद आपसी सौहार्द प्रदर्शन किए जाने का जिक्र कर रहे थे. हाल ही में एक कार्यक्रम में सिद्धू और मजीठिया को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया था.

मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि राज्य सरकार धान की खेती के लिए किसानों को निर्बाध और नियमित बिजली आपूर्ति करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में व्यापक व्यवस्था की जा चुकी है और राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)