नयी दिल्ली, 31 जुलाई उत्तर पूर्व दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुधवार को दो दोपहिया वाहनों के आपस में मामूली रूप से टकराने के बाद तुनकमिजाजी (रोडरेज) में एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित रूप से 30 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि गोकुलपुरी फ्लाईओवर पर करीब सवा तीन बजे यह घटना तब घटी जब महिला सिमरनजीत कौर अपने पति हीरा सिंह और (12 एवं चार साल के) दो बेटों के साथ जा रही थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास सिंह के वाहन एवं एक अन्य दोपहिया वाहन मामूली तौर पर टकरा गये जिससे सिंह का दूसरे वाहन पर सवार व्यक्ति से झगड़ा हो गया।
तिर्की ने बताया कि सिंह और उनके परिवार फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर चलते रहे, जबकि दूसरा व्यक्ति फ्लाईओवर पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे को गालियां देते रहे।
सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने फ्लाईओवर के ऊपर से करीब 30-35 फुट की दूरी से गोली चलायी जो कौर की छाती में लगी और वह गिर गयी।
पुलिस के मुताबिक सिंह अपनी पत्नी को गुरु तेगबहादुर अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है तथा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमलावर की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY