देश की खबरें | रीजीजू कोविड-19 जांच में पॉजिटिव, कहा, ‘बिलकुल ठीक हैं’

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं।

रीजीजू (49 वर्ष) ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ’’

उन्होने लिखा, ‘‘मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आये हैं, वे खुद पर नजर रखें, खुद को पृथकवास में रखें और जांच करायें। शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रहा हूं। ’’

रीजीजू शुक्रवार को टिहरी में ‘वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट’ के उद्घाटन के लिये उत्तराखंड में थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ थे जो हाल में इस संक्रमण से उबरे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)