जरुरी जानकारी | यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में सात प्रतिशत गिरावट : फाडा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट आई। भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट इसकी बड़ी वजह रही। उद्योग निकाय फाडा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, पांच जुलाई भारत में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट आई। भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट इसकी बड़ी वजह रही। उद्योग निकाय फाडा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले महीने 2,81,566 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 3,02,000 इकाई था।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘ मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर उत्पाद उपलब्धता तथा पर्याप्त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार की धारणा सुस्त बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि डीलरों के अनुसार ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल करने और खरीद निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया।

सिंघानिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए यात्री वाहन मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।

जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 13,75,889 इकाई हो गया।

सिंघानिया ने कहा कि मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 प्रतिशत से गिरकर जून में 58.6 प्रतिशत पर आ गई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 72,747 इकाई रह गई, जो जून 2023 में 76,364 इकाई थी। जून में ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 71,029 इकाई हो गई।

तिपहिया वाहनों का पंजीकरण जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 94,321 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 89,743 इकाई था।

कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 18,95,552 इकाई हो गई।

फाडा के अनुसार, ‘‘ वर्तमान बाजार स्थितियों के आधार पर जुलाई माह के मोटर वाहन के खुदरा प्रदर्शन की समग्र रेटिंग मध्यम दृष्टिकोण के साथ सतर्कतापूर्वक आशावादी है।’’

फाडा 30,000 से अधिक डीलरशिप आउटलेट का प्रतिनिधित्व करता है। जून महीने की रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाहन पंजीकरण आंकड़े देश भर के 1,700 आरटीओ में से 1,567 से एकत्र किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\