सकारात्मक, सटीक और तथ्यात्मक सूचनाएं जारी करें : नड्डा ने भाजपा प्रकाशनों से जुड़े लोगों से कहा
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नड्डा देश के अलग क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हैं तथा उनसे बंद के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करने को कह रहे हैं ।
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी पत्रिकाओं के संपादक दल और प्रकाशन से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और उनसे कोविड-19 से मुकाबला करते हुए डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सकारात्मक, सटीक और तथ्यात्मक सूचनाएं जारी करने को कहा ।
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नड्डा देश के अलग क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हैं तथा उनसे बंद के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करने को कह रहे हैं ।
भाजपा अध्यक्ष ने मंगलवार को भाजपा पत्रिकाओं के संपादक दल और प्रकाशन से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की । उन्होंने चर्चा के दौरान कोविड-19 के कारण प्रकाशन के बदलते आयामों पर प्रकाशन कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि कलम की ताक़त सबसे बड़ी है, अब हमें अपनी कलम का डिजिटलीकरण करके इसको और मज़बूत करना है।
भाजपा अध्यक्ष ने डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सकारात्मक, सटीक और तथ्यात्मक सूचनाएं जारी करने को कहा ।
नड्डा ने आज गोरखपुर-काशी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की और उनके संसदीय क्षेत्र में ज़रूरतमंद लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने सभी सांसदों की उनके अथक परिश्रम की सराहना की ।
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)