मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को किराये में दी जाने वाली छूट बहाल हो : प्रेस एसोसिएशन
प्रेस एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी फैलने से पहले की तरह यात्री ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के केंद्र के फैसले का शनिवार को स्वागत किया और मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को ट्रेन के किराये में छूट देने का प्रावधान बहाल करने की मांग की.
नयी दिल्ली, 13 नवंबर : प्रेस एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी फैलने से पहले की तरह यात्री ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के केंद्र के फैसले का शनिवार को स्वागत किया और मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को ट्रेन के किराये में छूट देने का प्रावधान बहाल करने की मांग की.
रेलवे ने शुक्रवार को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का एक आदेश जारी किया. यह भी पढ़ें : झारखंड की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नहीं, ‘बिचौलियों’ के हाथ में है: रघुबर दास
पत्रकारों के संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रेस एसोसिएशन सभी मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पहले के कार्यक्रमों की तरह बहाल करने और महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करती है. प्रेस एसोसिएशन मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली छूट बहाल करने की अपनी लंबित मांग भी दोहराती है.’’