Shefali Jariwala Passed Away: शेफाली जरीवाला के निधन पर 'हिंदुस्तानी भाऊ', अभिनेत्री निकिता ने जताया शोक

मुंबई, 28 जून : अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से देहांत हो गया. सोशल मीडिया पर्सनालिटी 'हिंदुस्तानी भाऊ' और अभिनेत्री-निर्माता निकिता रावल ने उनके असमय निधन पर शोक जताया है. डॉ. आर.एन. कूपर म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने नम आंखों से शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "वह मेरे लिए परिवार का हिस्सा थी. मैं उसे बहन से बढ़कर बच्ची की तरह मानता था."

इसके बाद अभिनेत्री-निर्माता निकिता रावल ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. जब भी ऐसी कोई घटना होती है, तो हमें एहसास होता है कि जीवन कितना नाजुक है और किसी के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है. वह हमेशा सकारात्मकता से भरी हुई थी और मैं इस बात से हैरान हूं कि 'कार्डियक अरेस्ट' से उनकी मौत हुई. मैं बस इतना कह सकती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को इस घटना से उबरने की शक्ति दें." यह भी पढ़ें : Shefali Jariwala Death: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के बाद दुख में डूबे पराग त्यागी ने पपराज़ी से की हाथ जोड़कर विनती, फैंस बोले- थोड़ी इंसानियत दिखाओ (Watch Video)

निकिता ने सभी को नियमित रूप से अपने दिल की निगरानी करने और समय पर जांच करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "अब, इसका उम्र से लेना-देना नहीं है. आप युवा, बूढ़े या कुछ भी हो सकते हैं, लेकिन एहतियात बरतना महत्वपूर्ण है. मेरा सुझाव है कि हम सभी को नियमित रूप से ईसीजी कराना चाहिए, साल में कम से कम दो या तीन बार."

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें बेलेव्यू सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल पहुंचने पर जांच करते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शेफाली जरीवाला के अंधेरी स्थित लोखंडवाला घर पर मुम्बई पुलिस पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी उसके साथ मौजूद थी.

शेफाली जरीवाला ने करियर की शुरुआत 'कांटा लगा' गाने से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'शैतानी रस्में', 'रात्रि के यति', और 'हुडुगारु' जैसी फिल्मों में काम किया. 'बिग बॉस 13' में उनकी मौजूदगी भी सुर्खियों में रही थी.