देश की खबरें | कोविड-19 के नये मामलों में कमी का रूझान, किंतु ढिलाई न बरतें: सरकार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है।

हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, मूल वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रतिदिन सात से आठ लाख जांच के सतत स्तर के बावजूद, बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है।

मलेशिया में कोरोना वायरस की अधिक घातक किस्म मिलने संबंधी मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर नीति आयोग के सदस्य डा वी के पॉल ने कहा, ‘‘हमने भी रिपोर्ट देखी है। इस समय, हमारे पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन यह हमारे ध्यान में है।’’

यह भी पढ़े | तमिलनाडु में अपराधी को गिरफ्तार करने गए पुलिस वाले की हत्या, राज्य सरकार ने पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख रुपये और नौकरी देने की घोषणा की: 18 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भूषण ने कहा, ‘‘13 अगस्त से प्रतिदिन नए मामलों की संख्या अब लगभग 64 हजार से कम होकर 55,079 हो गई है। इसमें गिरावट का रुझान है। लेकिन महामारी के संदर्भ में पांच दिन का समय छोटी अवधि है और नियंत्रण, जांच और निगरानी में शिथिलता के लिए कोई जगह नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है जो कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है।

भूषण ने कहा, ‘‘इस बीमारी से अब तक 19,77,779 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 6,73,166 मरीजों का इलाज चल रहा है और वे चिकित्सा देखरेख में हैं।’’

उन्होंने कहा कि मृत्यु दर भी दो प्रतिशत से नीचे आ गई है।

भूषण ने कहा, ‘‘प्रतिदन मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत और साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत हो गई है। दोनों दो फीसदी से नीचे हैं।’’

पॉल ने कहा कि स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हुआ है और मृत्यु दर घट रही है जो कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में ‘‘सकारात्मक संकेत’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रतिदिन नौ लाख तक जांच हो रही हैं जो बड़ी बात है। बीमारी को नियंत्रित करने और मृत्यु दर को घटाने के लिए जांच महत्वपूर्ण है।’’

टीके के संबंध में पॉल ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि भारत में तीन टीके विकसित किए जा रहे हैं।

पॉल ने कहा, ‘‘इनमें से एक आज या कल तीसरे चरण के परीक्षण में पहुंच जाएगा। अन्य दो पहले और दूसरे दौर के परीक्षण में हैं। हमने टीकों की समीक्षा की है और अच्छी प्रगति हो रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)