विदेश की खबरें | नेपाल के गोरखा एवं नूवाकोट जिलों में भारत के सहयोग से 50 हजार घरों का पुनर्निर्माण पूरा : जयशंकर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नेपाल के गोरखा एवं नूवाकोट जिलों में भारत के सहयोग से 50 हजार घरों का पुनर्निर्माण पूरा हो गया है। उन्होंने 2015 के भूकंप के बाद नेपाल में तबाही के बाद वहां हुए पुनर्निर्माण कार्यों की प्रशंसा की।
काठमांडू, आठ दिसंबर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नेपाल के गोरखा एवं नूवाकोट जिलों में भारत के सहयोग से 50 हजार घरों का पुनर्निर्माण पूरा हो गया है। उन्होंने 2015 के भूकंप के बाद नेपाल में तबाही के बाद वहां हुए पुनर्निर्माण कार्यों की प्रशंसा की।
नेपाल के पुनर्निर्माण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को डिजिटल रूप में संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि नेपाल के लोगों को जब भी जरूरत होगी भारत बेहिचक उनका सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच का सहयोग काफी मजबूत है।’’
जयशंकर ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
जयशंकर ने कहा कि 2015 के भूकंप के बाद भारत ने नेपाल के पुनर्निर्माण में एक अरब डॉलर का सहयोग देने का वादा किया था और स्वास्थ्य, सांस्कृतिक विरासत, आवास तथा शिक्षा के क्षेत्र में इसका एक चौथाई सहयोग दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों से अधिक समय में भारत ने नेपाल सरकार द्वारा चिह्नित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है।’’
उन्होंने कहा कि भारत के सहयोग से गोरखा एवं नूवाकोट जिलों में 50 हजार घरों का पुनर्निर्माण पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में परियोजनाएं प्रगति पर हैं। भारत सरकार नेपाल के भूकंप प्रभावित जिलों में 70 स्कूलों, एक पुस्तकालय, 132 स्वास्थ्य सुविधाएं और 28 सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र की परियोजनाओं पर पुनर्निर्माण में सहयोग कर रही है।’’
मंत्री ने भूकंप के कारण तबाही के बाद पुनर्निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)