लंदन, 13 दिसंबर ब्रिटेन की संसद में कंजर्वेटिव पार्टी की एक ‘पीयर’ को तीन सप्ताह के लिए निलंबित करने और आचरण संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश इसलिए की गई है क्योंकि ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ की आचरण समिति ने पाया कि ‘पीयर’ ने भारतीय मूल के एक सहकर्मी को ‘‘लॉर्ड पोपाडोम’’ कहकर उनका ‘‘अपमान’’ किया।
‘पीयर’ ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य होते हैं।
बैरोनेस कैथरीन मेयेर पर इस वर्ष की शुरुआत में संसदीय समिति के साथी सदस्य के रूप में रवांडा की यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लिबरल डेमोक्रेट लॉर्ड नवनीत ढोलकिया का “अपमानजनक” तरीके से उल्लेख करने का आरोप लगाया गया था।
बैरोनेस मेयेर के आचरण को लेकर बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में लॉर्ड ढोलकिया, जो ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में लिबरल डेमोक्रेट्स के उपनेता हैं, के प्रति उनके आचरण के संबंध में ‘‘नस्लीय टिप्पणी’’ के साथ उत्पीड़न की शिकायत को बरकरार रखा गया।
रिपोर्ट में बैरोनेस मेयेर को सदन से तीन सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने की सिफारिश की गई है।
इसमें कहा गया, ‘‘बैरोनेस मेयेर ने दो बार लॉर्ड ढोलकिया को ‘लॉर्ड पोपाडोम’ कहा....इसके कारण निलंबन की अनुशंसा की गई है।’’
फरवरी, 2024 में रवांडा में मानवाधिकारों पर संयुक्त समिति (जेसीएचआर) की यात्रा के दौरान दो अलग-अलग घटनाएं हुई थीं। पहली घटना तब घटी जब यात्रा के दौरान मेयेर ने गलती से ढोलकिया को ‘‘लॉर्ड पोपट’’ कह दिया था।
ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने तुरंत माफी मांग ली थी और मामला खत्म हो गया था, लेकिन बाद में दौरे पर मौजूद अन्य लोगों ने ढोलकिया को बताया कि उन्होंने टैक्सी में यात्रा के दौरान ढोलकिया को दो बार ‘‘लॉर्ड पोपाडोम’’ कहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)