UEFA Champions League: वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी टीम की जीत के बाद रियाल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने कहा,‘‘हमें इसकी आदत पड़ती जा रही है. हमारा स्वप्निल सफर जारी है.’’ एंसेलोटी का कोच के रूप में चैंपियंस लीग में यह पांचवा खिताब है. इस तरह से उन्होंने अपने रिकॉर्ड में सुधार किया. ज़िनेदिन ज़िदान, पेप गार्डियोला और बॉब पैस्ले ने कोच के रूप में तीन-तीन बार चैंपियंस लीग जीती है. मैड्रिड का कोच रहते हुए एंसेलोटी ने तीसरी बार चैंपियंस लीग जीती. यह भी पढ़ें: French Open 2024: नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेट्टी को संघर्षपूर्ण मैच में हराया, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत
मैड्रिड को पहले हाफ में संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बाद उसने मैच में दबदबा बनाए रखा. उसकी तरफ से डैनी कार्वाजल और विनीसियस जूनियर ने गोल दागे. डॉर्टमंड ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया. उसने कुछ मौके भी बनाए लेकिन इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा.
एंसेलोटी ने कहा,‘‘यह बेहद मुश्किल मैच था. हमने जितना सोचा था यह उससे अधिक कड़ा मैच था. पहले हाफ में हम थोड़ा सुस्त थे लेकिन इसके बाद हमने अच्छा खेल दिखाया. कार्वाजल ने 74वें मिनट में मैड्रिड को बढ़त दिलाई और नौ मिनट बाद विनीसियस ने स्पेन की इस दिग्गज टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
कार्वाजल, लुका मोड्रिक, टोनी क्रूस और नाचो ने छठी बार ट्रॉफी जीती और इस तरह से उन्होंने मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी रहे पाको गेंटो की बराबरी की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)