Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- सरकारों को शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार में मदद के लिए तैयार हैं

केजरीवाल ने इससे पहले दावा किया कि सभी भ्रष्ट लोग आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ एकजुट हो गए हैं ,साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 12,430 आधुनिक कक्षाओं के उद्घाटन से ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा. केजरीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट कर कहा कि देश इन भ्रष्ट लोगों के आगे नहीं झुकेगा और आगे बढ़ेगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि उनकी सरकार देश के कल्याण के लिए राजनीतिक विचारधाराओं को दरकिनार कर शिक्षा (Education) और स्वास्थ्य (Health) संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने में मदद के लिए अन्य राज्यों की सरकारों को सहयोग देने को तैयार है. केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में 12,430 कक्षाओं (क्लासरूम) के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही. Punjab Elections 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मांगा जवाब, प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज एक पेशकश कर रहा हूं. अगर कोई राज्य सरकार, फिर चाहे वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हो या कांग्रेस के नेतृत्व वाली, अपने शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहती है, तो हम शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को उन्हें ऋण के रूप में देने के लिए तैयार हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह यदि कोई राज्य सरकार मोहल्ला क्लीनिक, साजो सामान युक्त सरकारी अस्पताल बनाना चाहती है, तो हम स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को उन्हें ऋण के रूप में देने के लिए तैयार हैं.’’ केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनकी पार्टी पंजाब जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर राज्य में चुनाव नहीं लड़ते हैं. हम चाहते हैं कि देश तरक्की करे और हम राज्य सरकारों की मदद करने के लिए तैयार हैं. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म हो.’’

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास द्वारा पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों को हास्यास्पद करार दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खुद पर लगे आरोपों के बारे में बात करते हुए कहा कि वह शिक्षा प्रणाली और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ वे जिसे आतंकवादी कह रहे हैं, उसने आज 12,430 स्मार्ट क्लासरूम देश को समर्पित किए. यहां अब अमीर और गरीब के बच्चे एक साथ बैठ कर पढ़ेंगे. जिन्हें वे आतंकवादी कह रहे हैं,वह बाबा साहेब और भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है.’’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राजनेता स्कूलों से डरते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इन स्कूलों में कट्टर देशभक्तों को तैयार किया जा रहा है. पांच-दस साल बाद जब वे वोट देंगे तो वे जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि देश की प्रगति के लिए वोट देंगे.’’

केजरीवाल ने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जिक्र किया और कहा, ''उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था. मैं इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद का नारा दे रहा हूं.'' मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले सात वर्षों में, दिल्ली सरकार ने 20,000 क्लासरूम का निर्माण किया है, जो इस अवधि के दौरान सभी राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा बनाए गए क्लासरूम से अधिक है.

केजरीवाल ने इससे पहले दावा किया कि सभी भ्रष्ट लोग आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ एकजुट हो गए हैं ,साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 12,430 आधुनिक कक्षाओं के उद्घाटन से ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा. केजरीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट कर कहा कि देश इन भ्रष्ट लोगों के आगे नहीं झुकेगा और आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश के सारे भ्रष्टाचारी हमारे खिलाफ इकट्ठे हो गए हैं. आज हम दिल्ली के स्कूलों में 12,430 अत्याधुनिक क्लासरूम (कक्षाएं) शुरू करके उनको करारा जवाब देंगे. यह देश इन भ्रष्टाचारियों के सामने नहीं झुकेगा. अब देश ने ठान ली है. अब देश आगे बढ़ेगा. बाबा साहेब और भगत सिंह के सपने पूरे होंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\