RCB-W Beat MI-W, 19th Match: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की, एलिस पेरी का शानदार प्रदर्शन

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11वें ओवर में सिवर ब्रंट के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर रनगति को तेज किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. ऋचा ने पूजा वस्त्राकर के खिलाफ 15वें ओवर में छक्का लगाया जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर पेरी ने चौका लगाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिस पेरी (15 रन पर छह विकेट और नाबाद 40 रन) के हरफनमौला खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मंगलवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 में मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. मुंबई की पारी को 19 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद आरसीबी ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर ग्रुप चरण में अपने अभियान का अंत तीसरी स्थान पर किया. टीम की यह आठ मैचों में चौथी जीत है. RCB-W Beat MI-W, 19th Match Live Score Update: 'करो या मरो' मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, गेंद के बाद बल्ले से भी एलिस पेरी ने मचाया कोहराम

मुंबई की टीम पांच जीत के साथ अभी दूसरे स्थान पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स सात मैच में इतने ही अंक के साथ पहले स्थान पर है. इन तीनों टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. प्लेयर ऑफ द मैच पेरी ने चार ओवर में 15 रन पर छह विकेट चटकाकर डब्ल्यूपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाने के बाद 38 गेंद में पांच चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 40 रन बनाने के साथ ऋचा घोष के साथ 53 गेंद में 76 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की.

ऋचा 28 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 36 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज (26) और संजीवन संजना (30) ने छह ओवर में 43 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन पेरी ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी कर मैच पर आरसीबी की पकड़ बना दी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति ने मैथ्यूज और शबनम इस्माइल के खिलाफ चौके जड़े. इस बीच सोफी मोलिन्यू (नौ रन) को जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में विफल रही. मैथ्यूज ने उन्हें जबकि नेट सिवर ब्रंट ने स्मृति को आउट मैच में मुंबई की वापसी करायी. दोनों का कैच चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह खेल रही विकेटकीपर प्रियंका बाला ने लपका.

गेंद से कमाल करने के बाद पेरी छठे ओवर में नैट सिवर ब्रंट के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 39 रन पहुंचाने में सफल रही. अगले ही ओवर में शबनिम इस्माइल ने सोफी डिवाइन को चलता किया. पेरी और ऋचा घोष ने अगले कुछ ओवरों में सभल कर बल्लेबाजी की. इस दौरान नौवें ओवर में इस्माइल की गेंद पर ऋचा को जीवनदान मिला.

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11वें ओवर में सिवर ब्रंट के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर रनगति को तेज किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. ऋचा ने पूजा वस्त्राकर के खिलाफ 15वें ओवर में छक्का लगाया जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर पेरी ने चौका लगाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.

इससे पहले मुंबई के लिए मैथ्यूज ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने तीसरे ओवर में रेणुका सिंह के खिलाफ चौका और छक्का लगाया. संजना ने सोफी मोलिनेक्स पर दो चौके लगाये. सोफी डिवाइन ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलायी.

संजना ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका और फिर छक्का लगाया. पैरी ने इसके बाद लगातार अंतराल पर छह विकेट झटके. उन्होंने संजना और हरमनप्रीत कौर को आउट कर मुंबई का स्कोर नौ ओवर में तीन विकेट पर 65 रन कर दिया. उन्होंने इसके बाद 11वें ओवर में अमेलिया केर (दो) और अमनजोत कौर (चार) को पवेलियन की राह दिखायी. इस गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में पूजा वस्त्राकर (छह) और  सिवर ब्रंट (10) को आउट कर मुंबई की वापसी की राह मुश्किल कर दी. प्रियंका बाला ने 18 गेंद में नाबाद 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 113 रन तक पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Amelia Kerr Arun Jaitley Stadium Delhi Delhi Capitals Ellyse Perry Gujarat Giants harmanpreet kaur MI vs RCB MI-W vs RCB-W Mumbai Indians Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Nat Sciver-Brunt Playoffs RCB RCB vs MI Royal Challengers Bangalore Smriti Mandhana TATA Women's Premier League Tata Women's Premier League 2024 Tata WPL Tata WPL 2024 UP Warriors Women's Premier League Women's Premier League 2024 WPL WPL 2024 WPL 2024 Playoff Scenario WPL 2024 Playoff Scenario RCB vs MI अमेलिया केर अरुण जेटली स्टेडियम आरसीबी एमआई बनाम आरसीबी एलिसे पेरी खेल डब्ल्यूपीएल लीड आरसीबी गुजरात जायंट्स टाटा डब्ल्यूपीएल टाटा डब्ल्यूपीएल 2024 टाटा महिला प्रीमियर लीग टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 डब्ल्यूपीएल डब्ल्यूपीएल 2024 दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स नेट साइवर-ब्रंट प्लेऑफ महिला प्रीमियर लीग महिला प्रीमियर लीग 2024 मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर यूपी वॉरियर्स रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर वीमेंस प्रीमियर लीग वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर

\