NZ vs AUS 1st Test 2024: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड टीम में शामिल, डेवोन कॉनवे बाहर
कोंवे को दूसरे टी20 मैच में अंगूठे में चोट लगी थी. शुरूआती स्कैन में पता चला कि फ्रेक्चर नहीं है लेकिन बाद में यहां कराये गए टेस्ट में पता लगा कि चोट गंभीर है.
कोंवे को दूसरे टी20 मैच में अंगूठे में चोट लगी थी. शुरूआती स्कैन में पता चला कि फ्रेक्चर नहीं है लेकिन बाद में यहां कराये गए टेस्ट में पता लगा कि चोट गंभीर है. उनकी जगह विल यंग अब टॉम लाथम के साथ पारी का आगाज करेंगे. हेनरी निकोल्स की टीम में वापसी हुई है. यह भी पढ़ें: Australia Playing 11 For 1st Test vs NZ 2024: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा करेंगे ओपनिंग
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है कि डेवोन इतने अहम मैच से पहले टीम से बाहर हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और यह श्रृंखला खेलना चाहता था.’’ रविंद्र घुटने की चोट के कारण दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके लेकिन अब खेलने के लिये फिट है.
आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. न्यूजीलैंड फिलहाल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)