'Gujarat ma Modi che': 'गुजरात मा मोदी छे', रविकिशन ने बनाया गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप गीत, जल्द होगा रिलीज

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये एक गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप गीत तैयार किया है,

सांसद रवि किशन (Photo Credits PTI)

Gujarat Assembly Elections 2022: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये एक गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप गीत तैयार किया है. रवि किशन के जनसम्पर्क अधिकारी पवन दुबे ने बुधवार को यहां बताया कि 'गुजरात मा मोदी छे' बोल वाला यह रैप गीत जल्द ही जारी किया जाएगा और उम्मीद है कि यह गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासियों को पसंद आयेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘यह गीत गुजरात में विपक्ष को एक करारा जवाब है जो यह कह रहा है कि गुजरात में आखिर है ही क्या। यह पूरा गीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी और भाई—भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी नीति पर आधारित है. यह भी पढ़े: UP MEIN SAB BA: रवि किशन का रैप सांग 'यूपी में सब बा' रिलीज, Youtube पर मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO

दुबे ने बताया कि इस गीत में गुजरात के विकास, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की विरासत तथा सोमनाथ और द्वारिका का जिक्र किया गया है. गौरतलब है कि इस साल के शुरू में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रवि किशन का भोजपुरी गीत 'यूपी में सब बा' बहुत लोकप्रिय हुआ था.

Share Now

\