खेल की खबरें | रणजी ट्रॉफी: चिराग जानी के पांच विकेट से झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज चिराग जानी के पांच विकेट और सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई के अर्धशतक से गत चैंपियन सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के पहले दौर के मुकाबले के पहले दिन झारखंड के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा।
राजकोट, पांच जनवरी तेज गेंदबाज चिराग जानी के पांच विकेट और सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई के अर्धशतक से गत चैंपियन सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के पहले दौर के मुकाबले के पहले दिन झारखंड के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा।
जयदेव उनादकट की अगुआई में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चिराग (22 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी की मदद से झारखंड को सिर्फ 49 ओवर में 142 रन पर समेट दिया। चिराग ने प्रथम श्रेणी करियर में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।
सौराष्ट्र ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 108 रन बनाए लिए हैं और वह झारखंड के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 34 रन पीछे है।
झारखंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (29) और शाहबाज नदीम (27) ही कुछ देर टिककर बल्लेबाजी कर पाए।
सौराष्ट्र ने बल्लेबाजी में भी घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाया और हार्विक (नाबाद 54) तथा शेल्डन जैकसन (नाबाद 37) के बीच दूसरे विकेट की 81 रन की अटूट साझेदारी से अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
इस बीच सोलापुर में महाराष्ट्र ने हितेष वालुंज (33 रन पर पांच विकेट) और प्रदीप दाधे (35 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से मणिपुर को सिर्फ 137 रन पर समेट दिया।
महाराष्ट्र इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 123 रन बनाकर बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया है। महाराष्ट्र के लिए सिद्धेश वीर ने 58 रन की पारी खेली जबकि केदार जाधव 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नागपुर में सेना ने विदर्भ के खिलाफ आठ विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। सेना के लिए रजत पालीवाल ने 84 जबकि लवकेश बंसल ने 73 रन बनाए।
विदर्भ की ओर से उमेश यादव, आदित्य ठाकरे और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट चटकाए।
रोहतक में खराब रोशनी के कारण राजस्थान और हरियाणा के बीच खेल नहीं हो पाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)