देश की खबरें | रांची : मुख्यमंत्री, उनके परिजन में फिर संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, शिबू सोरेन अस्पताल में भर्ती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं अन्य परिजन, प्रधान सचिव तथा मीडिया सलाहकार तीसरी जांच में भी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये जबकि सोमवार की जांच में मुख्यमंत्री आवास के दो अन्य कर्मी संक्रमित पाये गये।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 24 अगस्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं अन्य परिजन, प्रधान सचिव तथा मीडिया सलाहकार तीसरी जांच में भी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये जबकि सोमवार की जांच में मुख्यमंत्री आवास के दो अन्य कर्मी संक्रमित पाये गये।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके परिजन एवं मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।’’

यह भी पढ़े | वैष्णो देवी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगी: 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ट्वीट में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की कि अपने परिजन का ख्याल रखें। हम मिलकर कोरोना को हरायेंगे।सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।’’

दूसरी ओर रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ मनोज ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री, उनके परिजन, उनके प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत कुल 18 लोगों के नमूने सोमवार को कोविड-19 की जांच के लिए एकत्रित किये गये थे जिनमें से मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी एवं परिजन समेत 16 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, आवासीय कार्यालय के दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अर्थव्यवस्था न सुधारी तो कोरोना की बजाय भुखमरी से मर जाएंगे लोग.

उन्होंने बताया सभी 18 लोगों की आरटी पीसीआर जांच की गयी जिसकी रिपोर्ट देर शाम प्राप्त हो गयी।

इन सभी की पिछले लगभग दो माह में यह तीसरी

बार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गयी।

इससे पूर्व 18 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद से ही सोरेन तीसरी बार अपने आप गृह पृथक-वास में चले गए थे क्योंकि उस दिन मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल उनके सहयोगी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता संक्रमित पाये गये थे।

इस बार मंत्रिमंडल की बैठक के बाद 21 अगस्त को मुख्यमंत्री के पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं उनकी माता रूपी भी संक्रमित पाये गये।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शिबू सोरेन उनकी पत्नी और अन्य परिजन शिबू के आवास पर गृह पृथक-वास में थे लेकिन सोमवार को सावधानी के तौर पर शिबू सोरेन को यहां

मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और वहां उनका स्वास्थ्य ठीक बताया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\