देश की खबरें | उत्तर-पूर्व की महिलाओं ने जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों को बांधी राखी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं ने एकता और जुड़ाव का प्रदर्शन करते हुए रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात सशस्त्र और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राखी बांधी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो अगस्त पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं ने एकता और जुड़ाव का प्रदर्शन करते हुए रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात सशस्त्र और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राखी बांधी।

रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह की पहल पर किया गया था।

यह भी पढ़े | गृह मंत्री अमित शाह से एक दिन पहले मिले थे केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, खुद को किया आइसोलेट.

आधिकारिक बयान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राखी, तिरंगे बैंड और फेस मास्क भी भेजे।

बयान में कहा गया कि यह पहल देश की विभिन्न संस्कृतियों, राज्यों और लोगों के बीच अंतर्निहित बंधन को मजबूत करेगी।

यह भी पढ़े | Ram Mandir: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से की अपील- 4 अगस्त की रात को अपने-अपने घर को दीयों और लाइट से करें रोशन.

इस अवसर पर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ‘‘मेरा संसदीय क्षेत्र है और पूर्वोत्तर मेरा आधिकारिक कार्य क्षेत्र है”।

उन्होंने कहा चूंकि पूर्वोत्तर क्षेत्र उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों में शामिल है, इसलिए वह देश के इन दो सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।

मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर या लद्दाख में तैनात किसी सैनिक के लिए पूर्वोत्तर भारत की किसी बहन की राखी का मतलब है कि देश भर की बहनें देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों के अपने भाइयों की हिफाजत के लिए प्रार्थना कर रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\