देश की खबरें | राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे, पवार और रमेश से मुलाकात की

नयी दिल्ली, दो अगस्त राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में मणिपुर के मुद्दे को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के प्रयास के तहत बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश से मुलाकात की।

हालांकि, विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गतिरोध खत्म होने के फिलहाल आसार नहीं हैं क्योंकि सरकार नियम 267 के तहत मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता शरद पवार से संसद भवन स्थित अपने कक्ष में मुलाकात की।’’

राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश भी इस बैठक में मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है कि सभापति उच्च सदन में गतिरोध खत्म करने के प्रयास के तहत विपक्षी नेताओं से मिले।

राज्यसभा में गतिरोध खत्म होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है कि वह चर्चा चाहती है। असलियत यह है कि वह विस्तृत और समग्र चर्चा नहीं चाहती। हम अपनी इस मांग पर कायम हैं कि मणिपुर के विषय पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए और प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए।’’

संसद का मानसून सत्र के शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्य मणिपुर के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं। इस नियम के तहत कार्यस्थगन का प्रावधान होता है।

राज्यसभा में विपक्षी दलों के मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग पर अडिग रहने के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि वह प्रधानमंत्री को सदन में आने का निर्देश नहीं दे सकते।

गौरतलब है कि सभापति इससे पहले विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मौजूदा गतिरोध को दूर करने के लिए बैठक कर चुके हैं जो बेनतीजा रही।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)