Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, लेकिन अभी भी बेहोश- बेटी अंतरा

लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी ने मंगलवार को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी अचेतावस्था में हैं.

राजू श्रीवास्तव (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 23 अगस्त : लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी ने मंगलवार को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी अचेतावस्था में हैं.

गौरतलब है कि श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी. यह भी पढ़ें : अजय मिश्रा टेनी के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, ‘प्रधानमंत्री जी, दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे’?

श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं.’’

Share Now

\