अपनी बेटी का सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करेंगे अभिनेता रजनीकांत
वर्ष 2020 के 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने गए मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने कहा है कि सोमवार का दिन उनके लिए ‘बेहद खास’ होने वाला है, क्योंकि उस दिन उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
चेन्नई, 24 अक्टूबर : वर्ष 2020 के 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने गए मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने कहा है कि सोमवार का दिन उनके लिए ‘बेहद खास’ होने वाला है, क्योंकि उस दिन उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता के लिए यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि उनकी बेटी सौंदर्या विशागन आवाज-आधारित एक सोशल मीडिया ऐप लॉन्च कर रही हैं. सुपरस्टार अभिनेता का कहना है कि यह ऐप लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. रविवार को दिल्ली रवाना हुए रजनीकांत ने एक बयान में कहा, ‘‘कल का दिन दो विशेष कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण अवसर होने जा रहा है.
पहला, भारत सरकार द्वारा मुझे दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा, जो लोगों के प्यार और समर्थन का प्रतीक है.’’ यह दिन उनके लिए इसलिए भी उतना ही महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि उनकी बेटी सौंदर्या का आवाज-आधारित ऐप सोमवार को लॉन्च किया जाएगा. सौंदर्या ने ‘‘अपने स्वतंत्र प्रयासों से लोगों के लिए हूते नामक एक बहुत ही उपयोगी ऐप बनाने का बीड़ा उठाया था.’’ अभिनेता ने बताया कि यह देश का पहला आवाज आधारित सोशल मीडिया ऐप है. यह भी पढ़ें : अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- जम्मू-कश्मीर में शुरू हुए विकास के युग को कोई नहीं रोक सकता
उन्होंने कहा, ‘‘लोग अब अपनी आवाज के माध्यम से अपने विचारों, इच्छाओं को हू-ब-हू वैसे ही व्यक्त कर सकते हैं जैसे कि वे अपनी पसंद की किसी भी में लिखित रूप में करते हैं.’’ अभिनेता की फिल्म ‘अन्नाथे’ दीपावली पर रिलीज होने वाली है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को अपनी आवाज में ‘अपनी तरह के इस पहले’ ऐप की शुरुआत करेंगे.