RIP Rishi Kapoor: रजनीकांत, कमल हासन ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया
अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन (Photo Credits: Facebook)

चेन्नई: अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) और कमल हासन (Kamal Haasan)ने बृहस्पतिवार को हिन्दी सिनेमा के अदाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर दुख जताया. हिंदी फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' में कपूर के साथ काम करने वाले रजनीकांत ने उन्हें प्रिय मित्र बताया जबकि हासन को उनका निधन होने का विश्वास ही नहीं हुआ. हासन ने कपूर के साथ 'सागर' फिल्म में काम किया था.

रजनीकांत ने ट्वीट किया, "दुखद... आत्मा को शांति मिले... मेरे प्रिय मित्र ऋषि कपूर."

हासन ने कहा कि कपूर हमेशा मुस्कुराते रहते थे. यह भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर हॉस्पिटल पहुंचे करीना कपूर खान और सैफ अली खान

उन्होंने कहा, "इस पर यकीन नहीं कर सकता. चिंटू जी (कपूर) हमेशा मुस्कुराते रहते थे. हमारे बीच परस्पर प्रेम और सम्मान था. मेरे दोस्त की कमी खलेगी. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."

67 साल के कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे.