देश की खबरें | राजे ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

जयपुर, 25 अगस्त राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने बृहस्पतिवार को झालावाड़, भीलवाड़ा और बूंदी जिले में हवाई सर्वेक्षण किया।

इससे पूर्व वे झालावाड़ में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मिलीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब भी कोई आपदा आती है,बयान, निर्देश और दौरों से आगे कुछ नहीं होता।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई लोगों को गत वर्ष आई बाढ़ से हुए नुक़सान का अब तक भी मुआवज़ा नहीं मिला।किसान बाढ़ में पिछले साल हुई फसलों की तबाही अभी भूले भी नहीं थे कि फिर खरीफ की कई फसलों की भारी बर्बादी ने उन्हें रुला दिया। उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी पीड़ित के आंसू तत्काल पोंछे जाते हैं न कि सालों बाद। जबकि यह सरकार तो समय निकल जाने के बाद भी पीड़ित के आंसू नहीं पोंछती।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी नुक़सान का समय पर मुआवजा नहीं मिले तो उसका उस व्यक्ति के लिए कोई विशेष औचित्य नहीं रह जाता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से मांग की है कि नुकसान का आकलन करवाकर लोगों को तुरंत मुआवजा दिया जाए।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)