Road Accident In Kota: राजस्थान के कोटा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो की मौत, एक महिला समेत 3 घायल

राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के तहत तेज रफ्तार से आ रही कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें 27 वर्षीय शख्स और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

Road Accident In Kota: राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के तहत तेज रफ्तार से आ रही कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें 27 वर्षीय शख्स और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात को हुई. एसएचओ लखन लाल ने बताया कि मृतक की पहचान कोटा शहर के डीसीएम रोड निवासी राजकुमार (27) और सकतपुरा निवासी शहादत अली के बेटे साहूर (5) के रूप में की गयी है.  उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और उसके बाद डीसीएम रोड पर पुराने आरटीओ कार्यालय के सामने की दीवार से जा टकरायी. हादसे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आयी और उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजकुमार और साहूर को मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान रघुनंदन, शहादत अली और रुबिना के रूप में की गयी है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: UP Road Accident: ट्रक-बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\