Dausa Borewell Rescue Operation: राजस्थान के दौसा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें VIDEO

राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है

(Photo Credits ANI)

Dausa Borewell Rescue Operation: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है.

अधिकारियों के मुताबिक, घटना बांदीकुई थाना क्षेत्र के जोधपुरिया गांव की है.

थानाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि ढाई साल की नीरू गुर्जर शाम को खेलते समय एक बोरवेल में जा गिरी और करीब 35 फुट की गहराई पर अटकी हुई है.उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है. साथ ही तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये बोरवेल के आसपास की खुदाई की जा रही है. यह भी पढ़े: Girl Fell in Borewell: गुजरात के अमरेली में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, बचाव अभियान में जुटी NDRF, देखें वीडियो

बच्ची को बचाने के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन जारी:

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमे मौके पर पहुंच गई.  अधिकारी ने बताया कि टीम गड्ढे में कैमरा डालकर बच्ची की स्थिति पर नजर बनाये हुए है और टीम ने बच्ची के लिए दूध की बोतल भी अंदर भेजी है.

उन्होंने बताया कि टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए एंगल सिस्टम से दो बार कोशिश की लेकिन दोनों बार सफलता नहीं मिलने के बाद फिर से बोरवेल के आसपास की खुदाई जारी की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\