देश की खबरें | राजस्थान : पुलिस इंस्पेक्टर से कार छीनकर फरार हुए बदमाश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सीकर जिले में दो अज्ञात बदमाश एक पुलिस निरीक्षक से कार लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने इस दौरान एक हैड कांस्टेबल पर गोली चलायी, जो उनके पेट में लगी है।

जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान के सीकर जिले में दो अज्ञात बदमाश एक पुलिस निरीक्षक से कार लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने इस दौरान एक हैड कांस्टेबल पर गोली चलायी, जो उनके पेट में लगी है।

यह घटना सीकर के रानोली में सोमवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। एक निजी कार में सवार पुलिस निरीक्षक नरेंद्र खीचड़ और हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह एक ढाबे में खाना खाने रुके थे।

सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जैसे ही दोनों पुलिस वाले ढाबे में घुसे वहां चाय पी रहे बदमाशों ने उनसे चाबी मांगी। पुलिस वाले सादे कपड़ों में थे और जब महेंद्र सिंह ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उनपर गोली चला दी और चाबी छीनकर, कार लेकर फरार हो गए।

घटना में हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह के पेट में गोली लगी है। उनकी सर्जरी की गई है और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। वहीं, खीचड़ जयपुर पूर्व की जिला विशेष टीम डीएसटी के प्रभारी हैं।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान व तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इसे राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद होने का उदाहरण बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लीजिए; मुख्यमंत्री जी अपराधियों के हौंसले की बुलन्दी का उदाहरण; अब तो कानून के रक्षक पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं; तो आम आदमी कैसे स्वयं को महफूज समझे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\