देश की खबरें | राजस्थान : जयपुर में बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगने से शिक्षक झुलसा

जयपुर, 21 नवंबर राजस्थान के जयपुर में बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगने से एक शिक्षक गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बाइक के पेट्रोल टैंक में आग उस समय लगी जब शिक्षक सिगरेट जला रहा था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्रामा विभाग के पीछे हुई, जहां जयपुर के पास बस्सी कस्बे का रहने वाला ऋतिक मल्होत्रा सिगरेट जलाने के लिए रुका था।

गांधी नगर के थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित विश्वविद्यालय के अरावली छात्रावास में रहता है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बाइक के पेट्रोल टैंक पर ढक्कन नहीं था और जब उसने सिगरेट जलाई तो पेट्रोल टैंक में आग लग गई और वह झुलस गया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित तृतीय श्रेणी शिक्षक है और उसे शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पद पर तैनात था।

उन्होंने बताया कि मल्होत्रा गंभीर रूप से झुलस गया और वर्तमान में सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)