खेल की खबरें | राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये मिला 185 रन का लक्ष्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली कैपिटल्स ने शिमरोन हेटमायर के 45 रन और मार्कस स्टोइनिस के 39 रन की मदद से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स को 185 रन का लक्ष्य दिया।

शारजाह, नौ अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स ने शिमरोन हेटमायर के 45 रन और मार्कस स्टोइनिस के 39 रन की मदद से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स को 185 रन का लक्ष्य दिया।

हेटमायर ने अपनी पारी के दौरान 24 गेंद में एक चौका और पांच छक्के जड़े जबकि स्टोइनिस ने 30 गेंद में चार छक्के लगाये जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़े | RR vs DC 23th IPL Match 2020: शारजाह में फिर हुई रनों की बारिश, दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 184 रन.

राजस्थान रॉयल्स के लिये जोफ्रा आर्चर ने अच्छी शुरूआत करते हुए लगातार दो विकेट झटके और फिर अंतिम ओवर में केवल तीन रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिये।

हेटमायर जिस तरह से आक्रामक होकर खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर बना लेगी लेकिन कार्तिक त्यागी (35 रन देकर एक विकेट) पर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद वह एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे।

यह भी पढ़े | Virender Sehwag ने कहा- CSK के कुछ बल्लेबाज टीम के लिए खेलना सरकारी नौकरी समझते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पर उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवा दिये। लेकिन स्टोइनिस के बाद हेटमायर की पारी उसे इस स्कोर तक पहुंचा सकी।

टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (05) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया जो आर्चर की गेंद पर मिडविकेट में यशस्वी जायसवाल को आसान कैच दे बैठे।

कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे, उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाये और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव के साथ रन जुटाना शुरू किया। लेकिन आर्चर ने उनकी उम्मीद को पूरा नहीं होने दिया और जल्द ही टीम को दूसरा झटका दिया। साव (19 रन, दो चौके, एक छक्के) ने गेंद को ज्यादा ही ऊंचा खेल दिया और आर्चर ने श्रेयस गोपाल को रोकने का इशारा करते हुए मिडविकेट पर खुद ही यह कैच लपका।

टीम के लिये कप्तान अय्यर का रन आउट होना काफी निराशाजनक रहा जो छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेने की कोशिश में विकेट खो बैठे। इससे पॉवरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन हो गया।

स्टोइनिस ने आते ही सातवें ओवर में श्रेयस गोपाल के ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर इरादे जाहिर किये। ऋषभ पंत (05 रन) दूसरे छोर पर उनके साथ थे लेकिन वह 10वें ओवर में खुद की गलती से रन आउट हो गये। स्टोइनिस के गेंद खेलने के तुरंत बाद ही पंत ने भागना शुरू कर दिया जबकि स्टोइनिस अपनी जगह से हिले भी नहीं और इससे पहले ही वह वापस लौट पाते, उनकी गिल्लियां गिर चुकी थीं। वह केवल नौ गेंद ही खेल पाये थे।

शारजाह छोटा स्टेडियम है जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहती थी, लेकिन लगातार विकेट गिरना उसके खिलाफ रहा। स्टोइनिस और हेटमायर ने हालांकि बीच बीच में शॉट लगाकर रन गति को कम नहीं होने दिया। पर स्टोइनिस 14वें ओवर में राहुल तेवतिया (20 रन देकर एक विकेट) का शिकार बने जिनका कैच स्मिथ ने लपका।

अक्षर पटेल ने 17 और हर्षल पटेल ने 16 रन बनाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\